सांसदों के निलंबन को सोनिया गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटना क़रार दिया है। उन्होंने बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक के बाद सोनिया पार्टी सांसदों के साथ 'लोकतंत्र बचाओ' का बैनर लेकर प्रदर्शन करने निकलीं। उन्होंने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
सोनिया बोलीं- लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया; जानें जिम्मेदार किसे बताया
- देश
- |
- 20 Dec, 2023
संसद के शीतलकालीन सत्र से 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर सोनिया गांधी ने तीखी आलोचना की है और इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है। जानिए, पीएम मोदी की सरकार पर क्या आरोप लगाया।

बैठक में उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है। इससे पहले कभी भी इतने सारे विपक्षी सांसदों को निलंबित नहीं किया गया था, और वह भी पूरी तरह से उचित और वैध मांग की सिर्फ आवाज उठाने के लिए।'