क्या बीजेपी का मक़सद विपक्ष मुक्त संसद बनाना है? बिल्कुल उसी तरह जिस तरह से यह लगातार कहती रही है कि देश को कांग्रेस मुक्त बनाना है? यह सवाल भले ही काल्पनिक लगे, लेकिन मौजूदा शीतकालीन सत्र से 141 सांसदों के निलंबन के बाद कांग्रेस ने ही इस तरह का आरोप लगा दिया है।
सांसदों के निलंबन के पीछे बीजेपी का मक़सद क्या, जानें खड़गे क्या बोले
- राजनीति
- |
- 20 Dec, 2023
कुछ दिनों के अंदर 141 विपक्षी सांसदों को निलंबित क्यों किया गया? इसके पीछे बीजेपी का असली मक़सद क्या है? जानिए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और भाजपा देश में 'एकल पार्टी शासन' लाना चाहते हैं और संसद से सांसदों का निलंबन उसी के लिए किया गया है।