क्या बीजेपी का मक़सद विपक्ष मुक्त संसद बनाना है? बिल्कुल उसी तरह जिस तरह से यह लगातार कहती रही है कि देश को कांग्रेस मुक्त बनाना है? यह सवाल भले ही काल्पनिक लगे, लेकिन मौजूदा शीतकालीन सत्र से 141 सांसदों के निलंबन के बाद कांग्रेस ने ही इस तरह का आरोप लगा दिया है।