मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कोरोना महामारी की रोकथाम और टीकाकरण पर सरकार के दावों की धज्जियाँ उड़ा दी हैं और उस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने लगाया कोरोना रोकथाम में शेखी बघारने, लापरवाही बरतने का आरोप
- देश
- |
- 26 Dec, 2021
कांग्रेस के इस दावे में कितना दम है कि प्रधानमंत्री ने कोरोना रोकथाम में आपराधिक लापरवाही बरती व सिर्फ शेखी बघारी?
पार्टी प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार की सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार कै नरेंद्र मोदी के दावों की चर्चा की और कहा कि उन्होंने सिर्फ शेखी बघारी है और वाहवाही लूटी है। उन्होंने मोदी के इस दावे को ग़लत ठहराया है कि 31 दिसंबर तक 18 साल से ऊपर के सभी देशवासियों को वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी जाएंगी।
प्रधानमंत्री ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में रविवार को दावा किया कि देशभर में 141 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को बूस्टर डोज देने और 12 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन देने का एलान किया था।
सुरजेवाला ने कहा,