प्रधानमंत्री मोदी और गौतम अडानी के संबंधों को लेकर जो आरोप विपक्ष लगाता रहा है, उसको अब केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा के नये बयान से बल मिला है। पूर्व केन्याई प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने ही उन्हें इस व्यापारिक घराने से मिलवाया था। इस बयान के बाद कांग्रेस ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी अडानी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।
केन्या में अडानी विवाद बढ़ा, कांग्रेस- 'अडानी के एजेंट जैसे काम कर रहे मोदी'
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि भारत में भी अब बवाल खड़ा हो गया?

कांग्रेस ने ओडिंगा के वीडियो बयान को साझा करते हुए ट्वीट किया है, 'केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा का कहना है- नरेंद्र मोदी ने मुझे अपने दोस्त गौतम अडानी और उनके बिजनेस के बारे में बताया। अडानी के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी। इतना ही नहीं, नरेंद्र मोदी ने केन्याई डेलिगेशन को गुजरात बुलाकर अडानी के कारोबार के बारे में विस्तार से समझाया।'