गुपकार गठबंधन में कांग्रेस है या नहीं, बीजेपी द्वारा लगातार ये सवाल पूछे जाने के बाद घिरती दिख रही कांग्रेस ने उसे दो टूक जवाब दिया है। इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेन्स के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने भी अमित शाह के गुपकार गठबंधन को गुपकार गैंग बताए जाने पर पलटवार किया था।
कांग्रेस की शाह को दो टूक- 'हम गुपकार गठबंधन में शामिल नहीं'
- देश
- |
- 18 Nov, 2020
गुपकार गठबंधन में कांग्रेस है या नहीं, बीजेपी द्वारा लगातार ये सवाल पूछे जाने के बाद घिरती दिख रही कांग्रेस ने उसे दो टूक जवाब दिया है।

गुपकार गठबंधन के नेताओं का कहना था कि उन्हें कांग्रेस का भी समर्थन हासिल है लेकिन अब पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस इस गठबंधन में शामिल नहीं है।
डीडीसी चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी
कश्मीर में डीडीसी यानी डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (डीडीसी) के चुनावों को लेकर सरगर्मियों तेज़ हैं और इन चुनावों में बीजेपी ने धारा 370 को मुद्दा बनाया है। राज्य में डीडीसी के अलावा, पंचायत और स्थानीय निकायों के उपचुनाव भी होने हैं। ये चुनाव 28 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में होंगे। डीडीसी के चुनावों में गुपकार गठबंधन मिलकर अपने उम्मीदवार उतार रहा है और उसका सीधा मुक़ाबला बीजेपी से है।