कांग्रेस ने अमेरिका के साथ हुए ड्रोन समझौते को लेकर आज बुधवार को कई सवाल उठाए और केंद्र की मोदी सरकार से उनके जवाब मांगे। प्रधानमंत्री मोदी की हालिया अमेरिका दौरे के समय 31 एमक्यू-9बी प्रीडेटर यूएवी ड्रोन खरीदने पर समझौता हुआ था। कांग्रेस का कहना है कि राफेल लड़ाकू विमान की तरह इस ड्रोन का सौदा भी भारत के लिए महंगा है।
कांग्रेस ने कहा- यूएस से 4 गुणा महंगे ड्रोन क्यों खरीद रहे, पूछे 6 सवाल
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस ने अमेरिका के साथ हुए 31 ड्रोन समझौते पर आज 6 तीखे सवाल पूछे हैं और कहा है कि केंद्र सरकार इस सौदे का सच बताए। उसने महंगे राफेल खरीद का हवाला देते हुए कहा है कि मोदी सरकार रक्षा सौदे में पारदर्शिता नहीं बरत रही है।
