कांग्रेस महंगाई पर सरकार को घेर रही है। सांसद राष्ट्रपति भवन की तरफ़ मार्च भी कर रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया। राहुल, शशि थरूर जैसे नेताओं को हिरासत में भी लिया गया। महंगाई और बेरोजगारी के ख़िलाफ़ कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने काले कपड़े पहनकर विरोध भी किया। कांग्रेस ने कहा है कि वह आम लोगों की महंगाई के मुद्दे को उठाना चाहती है लेकिन सरकार ऐसा करने नहीं दे रही है।