कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बुधवार को विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया। कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा महासचिव को पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार शिकायत सौंपी है। मंगलवार को लोकसभा कार्यवाही में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल से उनकी जाति पूछी थी। पीएम ने अनुराग ठाकुर का भाषण सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस मुद्दे पर बुधवार को सदन में काफी हंगामा हुआ।
मोदी के खिलाफ कांग्रेस का विशेषाधिकार प्रस्ताव, अनुराग ठाकुर की स्पीच शेयर की थी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर का भाषण सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पर टिप्पणी की थी। हालांकि भाजपा सांसद के भाषण के कुछ हिस्सों को हटा दिया गया। लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम ओबीसी नेताओं ने अनुराग ठाकुर और मोदी के इस कारनामे पर आपत्ति जताई। जानिए बुधवार को क्या हुआः
