loader

अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर पीएम भी निशाने पर क्यों?

लोकसभा में राहुल गांधी की जाति को लेकर अनुराग ठाकुर का बयान तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस सहित विपक्षी नेताओं ने अनुराग ठाकुर के बयान को गाली वाली भाषा क़रार दिया है और कहा है कि उनका बयान सामंती मानसिकता को दिखाता है। इसी के साथ विपक्ष ने अनुराग ठाकुर के बयान को रिट्वीट कर तारीफ़ करने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि अनुराग ठाकुर के जिस बयान को लोकसभा से एक्सपंज कर दिया गया यानी हटा दिया गया उसको पीएम सोशल मीडिया पर शेयर और तारीफ कैसे कर सकते हैं। इसको लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की लोकसभा में की गई टिप्पणी और उस पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निंदा की है। खड़गे ने एएनआई से कहा, 'सदन में तंज कसना- संसद में ऐसा नहीं होता। संसद में किसी की जाति नहीं पूछी जाती। उन्होंने (अनुराग ठाकुर ने) जानबूझकर उनका (राहुल गांधी का) अपमान करने के लिए ऐसा कहा। यह सही नहीं है।'

ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे कहा, 'उनके (भाजपा) कई वरिष्ठ नेताओं ने अंतरजातीय विवाह किए हैं। उन्हें खुद को आईने में देखना चाहिए और फिर बोलना चाहिए। वे (अनुराग ठाकुर) अपरिपक्व हैं, लेकिन क्या प्रधानमंत्री को ट्वीट करने की ज़रूरत थी? उनके कई नेता अंतरजातीय या अंतरधार्मिक विवाह कर चुके हैं। क्या वे सभी की जाति पूछेंगे? यह गलत है, मैं इसकी निंदा करता हूं। मैं प्रधानमंत्री के ट्वीट की भी निंदा करता हूं।' 

खड़गे ने कहा, 'पीएम मोदी को पता होना चाहिए कि कहां बोलना है और किससे बचना है। इसे छोड़कर, वे भावनाओं को भड़काने की बात कर रहे हैं। संसद में इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, इसे हटा दिया जाना चाहिए।'

आरजेडी सांसद मनोज झा ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर पीटीआई से कहा, 'मैं कहूंगा कि अनुराग ठाकुर हताश हैं। उन्होंने अपनी संकीर्ण और सामंती मानसिकता का परिचय दिया है। सवाल राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मनोज झा, तेजस्वी यादव की जाति का नहीं है, सवाल यह है कि जाति जनगणना पर आपकी क्या स्थिति है। आपने अपना सामंती चरित्र उजागर कर दिया है।'
देश से और खबरें

मेरे जाने के बाद मंदिर को धोया गया: अखिलेश

अखिलेश यादव ने संसद के बाहर जाति के नाम पर अपमानित किए जाने का मुद्दा उठाया और कहा कि कैसे कुछ लोग अपमानित करते हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'मैं कभी नहीं भूल सकता कि मेरे जाने के बाद कैसे मंदिर को धोया गया, मेरे जाने के बाद कैसे सीएम के आवास को गंगाजल से धोया गया। क्या भारत की संसद में किसी की जाति पूछी जा सकती है?'

पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, 'देवियो और सज्जनो, यह हमारे प्रधानमंत्री हैं- जो खुद को विश्व गुरु कहते हैं - अपने सहकर्मी के अपमानजनक भाषण का समर्थन कर रहे हैं। संयोग से, इस सहकर्मी को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया।'

कांग्रेस के लोकसभा चीफ व्हिप के सुरेश ने कहा, 'कल बजट भाषण के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। अपने पूरे भाषण के दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। हमने उसी समय विरोध किया। सदन के अध्यक्ष ने असंसदीय शब्दों को हटा दिया। लेकिन कल रात प्रधानमंत्री ने हटाए गए शब्दों को साझा किया, जो लोकसभा के नियमों के खिलाफ है।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें