लोकसभा में राहुल गांधी की जाति को लेकर अनुराग ठाकुर का बयान तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस सहित विपक्षी नेताओं ने अनुराग ठाकुर के बयान को गाली वाली भाषा क़रार दिया है और कहा है कि उनका बयान सामंती मानसिकता को दिखाता है। इसी के साथ विपक्ष ने अनुराग ठाकुर के बयान को रिट्वीट कर तारीफ़ करने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि अनुराग ठाकुर के जिस बयान को लोकसभा से एक्सपंज कर दिया गया यानी हटा दिया गया उसको पीएम सोशल मीडिया पर शेयर और तारीफ कैसे कर सकते हैं। इसको लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर पीएम भी निशाने पर क्यों?
- देश
- |
- |
- 31 Jul, 2024
राहुल गांधी ने जाति जनगणना कराने की बात कही तो अनुराग ठाकुर ने जाति को लेकर उनपर विवादित बयान दे दिया। इस विवादित बयान की तारीफ़ करने पर पीएम भी निशाने पर आ गए। जानिए, आख़िर जाति को लेकर इतना विवाद क्यों है।

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की लोकसभा में की गई टिप्पणी और उस पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निंदा की है। खड़गे ने एएनआई से कहा, 'सदन में तंज कसना- संसद में ऐसा नहीं होता। संसद में किसी की जाति नहीं पूछी जाती। उन्होंने (अनुराग ठाकुर ने) जानबूझकर उनका (राहुल गांधी का) अपमान करने के लिए ऐसा कहा। यह सही नहीं है।'