मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस शनिवार को दिल्ली में बड़ी रैली कर रही है। पार्टी ने इसे ‘भारत बचाओ रैली’ का नाम दिया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि रैली में देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं। कांग्रेस की कोशिश अर्थव्यवस्था की ख़राब हालत, बढ़ती बेरोज़गारी, किसानों की समस्याओं, महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार और नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर मोदी सरकार को घेरने की है।