कांग्रेस ने एआईसीसी के 85वें सत्र से पहले रविवार को कहा कि मजबूत कांग्रेस के बिना मजबूत विपक्षी एकता नामुमकिन है। इस तरह कांग्रेस ने गैर बीजेपी खेमे को बड़ा संकेत दे दिया है। जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कल शनिवार को कहा था कि कांग्रेस देर न करे। फौरन विपक्षी एकता खेमे में शामिल हो। अगर कांग्रेस फैसला नहीं लेगी, तो जो होगा, वो सभी को मालूम हो। कांग्रेस का सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव क्षेत्रीय दलों को एक साथ लाने के समानांतर प्रयास कर रहे हैं और जेडीयू के नीतीश कुमार अपनी अलग पकड़ बना रहे हैं।