कश्मीर पर चीन का बयान आने के बाद कांग्रेस ने इसे लेकर नाराज़गी जताई है और मोदी सरकार पर हमला बोला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि जिस तरह चीन ने कश्मीर के मुद्दे पर बात की है, उस तरह भारत हांगकांग में हो रहे प्रदर्शन और शिंजियांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन के मुद्दे को क्यों नहीं उठाता। तिवारी ने कहा कि इसके अलावा तिब्बत में भी लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत को कहना चाहिए कि वह भी दक्षिणी चीन सागर में चीन के दख़ल पर नज़र बनाए हुए है।
कश्मीर पर चीन के बयान को लेकर मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला
- देश
- |
- 10 Oct, 2019
कश्मीर पर चीन का बयान आने के बाद कांग्रेस ने इसे लेकर नाराज़गी जताई है और मोदी सरकार पर हमला बोला है।
