कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर योगी सरकार से कहा है कि वह प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस की ओर से उपलब्ध कराई गई बसों को चलने की अनुमति दे। प्रियंका ने बुधवार को फ़ेसबुक लाइव के दौरान कहा, ‘अगर आपको इन बसों में बीजेपी के झंडे, स्टीकर लगाने हैं तो बेशक लगाइए लेकिन इन बसों को चलने दीजिए। अगर इन बसों को चलने दिया गया होता तो हम अब तक 92 हज़ार लोगों को घर पहुंचा चुके होते लेकिन आज ये लोग धूप में खड़े हैं।’
प्रियंका ने कहा, ‘प्रवासी मजदूरों के लिए बसें लगाने का यही उद्देश्य था कि उन्हें उनके घरों तक पहुंचाया जाए। लेकिन यूपी सरकार ने कहा कि बसों को लखनऊ पहुंचाइए।’ प्रियंका ने कहा कि अगर योगी सरकार को हमारी बसों का इस्तेमाल नहीं करना है तो वह बता दे, हम इन बसों को वापस भेज देंगे।
कांग्रेस नेत्री ने कहा, ‘मंगलवार को हमने 500 बसें राजस्थान-यूपी के बॉर्डर पर और 300 से अधिक बसें दिल्ली-ग़ाज़ियाबाद बॉर्डर पर उपलब्ध कराईं। अगर ये बसें चली होतीं तो हज़ारों लोग घर पहुंच जाते। मंगलवार 4 बजे से हमारी बसें खड़ी हैं लेकिन यूपी के अंदर आने का परमिट ही नहीं दिया जा रहा है।’
कांग्रेस महासचिव ने कहा है कि कोरोना संकट के इस दौर में हज़ारों प्रवासी मजदूर भाई-बहन अपने घरों की ओर पैदल ही किलोमीटरों तक जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश ग़रीबों-मजदूरों के पसीने से बना है, यह राजनीति करने का समय नहीं है और सभी राजनीतिक दल लोगों की मदद में जुटें।
अपनी राय बतायें