कांग्रेस ने रविवार को ओडिशा के बालासोर में तीन रेलगाड़ियों की दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि इस्तीफा देने का मतलब है नैतिक जिम्मेदारी लेना। इसने आरोप लगाया कि इस सरकार में न जिम्मेदारी दिखती है, न नैतिकता। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री जी, ये देश उम्मीद करता है कि जिस तरह लाल बहदुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी ने इस्तीफा दिया था, उस तरह आप भी अपने रेल मंत्री का इस्तीफा लें।'
क्या पीएम ओडिशा हादसे की ज़िम्मेदारी लेंगे, रेल मंत्री इस्तीफा देंगे: कांग्रेस
- देश
- |
- 4 Jun, 2023
ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोदी सरकार से कई सवाल पूछे हैं। जानिए, कांग्रेस ने इस हादसे की वजह क्या बताई है और किसको ज़िम्मेदार बताया है।

इसके साथ ही कांग्रेस ने मोदी सरकार से तीन बड़े सवाल पूछे हैं-
- क्या पीएम सदी की सबसे भयावह रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी लेंगे?
- क्या प्रधानमंत्री जी, अपने रेल मंत्री का इस्तीफा लेंगे?
- सीएजी, पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी जैसी रिपोर्ट्स पर पीएम की तरफ से कौन जवाब देगा?
ओडिशा में हुए इस हादसे में कम से कम 275 लोगों की जान चली गई और 1,000 से अधिक घायल हो गए। इसी घटना को लेकर नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना 'मानव निर्मित तबाही' थी। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से लापरवाही, सिस्टम में गंभीर चूक, अक्षमता और सबकुछ जानने की आत्ममुग्धता की एक संकीर्ण भावना के कारण हुई।