loader

क्या हरियाणा की 20 सीटों पर ईवीएम सील होंगी? जानें ECI से कांग्रेस क्या बोली 

हरियाणा चुनाव नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग यानी ईसीआई से मुलाक़ात की। ईसीआई ने बुधवार को कथित अनियमितताओं पर चर्चा के लिए बैठक के लिए पार्टी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मंगलवार को मतगणना में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। इसने कहा था कि हरियाणा में चुनाव परिणाम अप्रत्याशित और चौंकाने वाले हैं और कांग्रेस उन्हें स्वीकार नहीं कर सकती। इसी को लेकर केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, पवन खेड़ा और अजय माकन सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चुनाव आयोग कार्यालय पहुँचा। यह बैठक कई कांग्रेस नेताओं द्वारा कई निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना की प्रक्रिया पर संदेह व्यक्त करने के बाद हुई।

बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग से उन वोटिंग मशीनों को सील करने की मांग की है, जिनके खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। खेड़ा ने कहा कि हम अगले 48 घंटों में और शिकायतें भेजेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने 20 निर्वाचन क्षेत्रों में कथित अनियमितताओं से संबंधित दस्तावेज जमा किए हैं और उन्हें मीडिया में जारी करने की योजना बना रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, '13 और निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनके लिए हम चुनाव आयोग को सौंपने के लिए डेटा जुटा रहे हैं।' पार्टी अपनी मांगों पर आयोग के जवाब का इंतजार कर रही है।

ताज़ा ख़बरें

इस बीच चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित एक पत्र में कांग्रेस नेताओं और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयानों पर गौर किया, जिन्होंने हरियाणा चुनाव के परिणामों को अप्रत्याशित कहा और चुनावों का विश्लेषण करने की बात कही है।

एएनआई के अनुसार, चुनाव आयोग के प्रधान सचिव एनटी भूटिया के पत्र में कहा गया है, "मुझे 8 अक्टूबर 2024 को श्री जयराम रमेश, सांसद और श्री पवन खेड़ा द्वारा दिए गए व्यापक रूप से रिपोर्ट किए गए बयान का संदर्भ देने का निर्देश दिया गया है, जिसमें हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव के संदर्भ में यह दावा किया गया है कि ‘चुनाव परिणाम अस्वीकार्य हैं’।"

पत्र में कहा गया, 'चुनाव आयोग को अब कांग्रेस के 12 सदस्यीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल से मिलने का अनुरोध मिला है, जिसमें वे सदस्य भी शामिल हैं जिन्होंने बयान दिया था। आयोग ने आज शाम 6 बजे निर्वाचन सदन में मिलने पर सहमति जताई है।'

देश से और ख़बरें

इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने ईवीएम मशीनों में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के प्रयास में चुनाव आयोग के साथ संभावित बैठक का संकेत दिया था।

उन्होंने कहा, 'हम हरियाणा के अप्रत्याशित परिणाम का विश्लेषण कर रहे हैं। हम कई विधानसभा क्षेत्रों से आने वाली शिकायतों के बारे में चुनाव आयोग को बताएँगे। हरियाणा के सभी लोगों को उनके समर्थन और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए हार्दिक धन्यवाद। हम अधिकारों, सामाजिक और आर्थिक न्याय, सच्चाई के लिए यह लड़ाई जारी रखेंगे और आपकी आवाज उठाते रहेंगे।' 

बता दें कि एग्जिट पोल और 10 साल की सत्ता विरोधी लहर को धता बताते हुए भाजपा ने हरियाणा में कांग्रेस पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। बीजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं। तीन निर्दलीय और इंडियन नेशनल लोकदल के दो उम्मीदवार भी विजयी हुए।

congress delegation met eci urged to seal evms in 20 haryana seats - Satya Hindi

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा था, 'हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां ईवीएम की बैट्री 99% थी। इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए। वहीं, जिन मशीनों को नहीं छेड़ा गया और जिनकी बैट्री 60%-70% थी, वहां हमें जीत मिली।' उन्होंने कहा था कि ये तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार है, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा है कि 'हम इन सारी शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग जाएंगे।'

जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा था, 'हरियाणा के नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित, पूरी तरह से आश्चर्यजनक और विरोधाभासी हैं। यह वास्तविकता के खिलाफ है। यह हरियाणा के लोगों द्वारा तय किए गए बदलाव के खिलाफ है। इन परिस्थितियों में हमारे लिए आज घोषित परिणामों को स्वीकार करना संभव नहीं है। हरियाणा में आज हमने जो देखा है वह हेरफेर की जीत है, लोगों की इच्छा को विफल करने की जीत है और यह पारदर्शी, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की हार है। हरियाणा का अध्याय अभी पूरा नहीं हुआ है।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें