हरियाणा में भाजपा की नाटकीय बढ़त के बाद कांग्रेस ने मतगणना के आंकड़ों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी ने यह शिकायत तब की है जब हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में मंगलवार को भाजपा नाटकीय ढंग से आगे निकल गई।
हरियाणा में नाटकीय बदलाव, कांग्रेस बोली- क्या BJP प्रशासन पर दबाव बना रही?
- देश
- |
- 8 Oct, 2024
हरियाणा में रुझानों में एक समय कांग्रेस का यह आँकड़ा 33-34 तक पहुँच गया जबकि बीजेपी का आँकड़ा 49-50 तक पहुँच गया। इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतगणना के आँकड़े अपलोड किए जाने को लेकर शिकायत की।

मीडिया रिपोर्टों में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 63 सीटों पर बढ़त बनाई हुई दिख रही थी, लेकिन कुछ ही देर में बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई और बहुमत पाती हुई दिखने लगी। रुझानों में एक समय कांग्रेस का यह आँकड़ा 33-34 तक पहुँच गया जबकि बीजेपी का आँकड़ा 49-50 तक पहुँच गया। इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतगणना के आँकड़े अपलोड किए जाने को लेकर शिकायत की।