कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चीन पर संसद में बहस से "भागने" का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए न कि रक्षा मंत्री को। विपक्षी दल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपने मुंह से "चीन" शब्द बोलते ही नहीं हैं। क्या यह चुप्पी उस देश के साथ "घनिष्ठ संबंधों" के कारण है।
कांग्रेस का फिर हमला- मोदी के मुंह से 'चीन' शब्द तक नहीं निकलता
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
चीन के मुद्दे पर कांग्रेस ने रविवार 18 दिसंबर को पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि पीएम संसद में चीन पर बहस से भाग रहे हैं। कांग्रेस ने विवेकानंद फाउंडेशन और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बेटे के चीन से रिश्तों को लेकर सवाल उठाए। कांग्रेस ने नया नारा दिया - चीन पर चुप्पी तोड़ो, भारत जोड़ो। पढ़िएः
