राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर बुधवार को हुई ईडी की छापेमारी से कांग्रेस भड़क गई है। छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी ने कहा है कि दिल्ली की सत्ता में बैठे हुक्मरान इतने अहंकारी हो गए हैं कि वे समझते हैं कि जिसे चाहते हैं, जिस जनमत को चाहते हैं, पैर तले रौंद सकते हैं।