पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की हालिया किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या- नेशनहुड इन आवर टाइम' को लेकर कई जगहों पर पुलिस में शिकायतें दी गई हैं। ये शिकायतें दिल्ली, मुंबई और जयपुर में दी गई हैं।
किताब से 'धार्मिक भावनाएँ आहत'? खुर्शीद पर 3 शहरों में शिकायत दर्ज
- देश
- |
- 13 Nov, 2021
सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या- नेशनहुड इन आवर टाइम' में हिंदुत्व पर टिप्पणी के लिए क्या उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी? जानिए, तीन शहरों में चार लोगों ने शिकायत किस आधार पर दी है।

जयपुर के कोतवाली थाने में शुक्रवार को दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि किताब में ज़िक्र किए गए बयानों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है। वकील भरत शर्मा ने खुर्शीद की किताब में उद्धृत बयानों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और 295 के तहत शिकायत दी है।