'नौकरशाही जिहाद' और 'UPSC Jihad' को लेकर सुदर्शन न्यूज़ और इसके एडिटर इन चीफ़ सुरेश चव्हाणके ख़िलाफ़ कई लोगों ने एफ़आईआर दर्ज कराने के लिए शिकायतें दी हैं। लेकिन इस मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज किए जाने की कोई ख़बर नहीं है। सुरेश चव्हाणके के एक ट्वीट से भी यह पता चलता है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके ख़िलाफ़ हज़ारों शिकायतें दी गई हैं, हालाँकि इसके साथ ही उन्होंने इन शिकायतों को 'फ़ेक' बता दिया है।
सुरेश चव्हाणके के ख़िलाफ़ कई थानों में शिकायतें, अभी तक एफ़आईआर दर्ज नहीं
- देश
- |
- 28 Aug, 2020
'नौकरशाही जिहाद' और 'UPSC Jihad' को लेकर सुदर्शन न्यूज़ और इसके एडिटर इन चीफ़ सुरेश चव्हाणके ख़िलाफ़ कई लोगों ने एफ़आईआर दर्ज कराने के लिए शिकायतें दी हैं।

सुरेश चव्हाणके ने दो दिन पहले ही सिविल सेवा में मुसलिम समुदाय के लोगों के जाने पर निशाना साधते हुए एक प्रोमोशनल वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि वह सुदर्शन न्यूज़ पर 'कार्यपालिका में मुसलिम घुसपैठ' को 28 अगस्त से 'पर्दाफ़ाश' करेंगे। इस पोस्ट में उन्होंने मुसलिमों के लिए 'नौकरशाही जिहाद' और 'UPSC Jihad' जैसे शब्दों का प्रयोग किया है। इस पर सामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर आईपीएस एसोसिएशन, आईपीएस अफ़सरों और आईएएस अधिकारियों ने आपत्ति की है और इसे नफ़रत फैलाने वाला क़रार दिया है।