'नौकरशाही जिहाद' और 'UPSC Jihad' को लेकर सुदर्शन न्यूज़ और इसके एडिटर इन चीफ़ सुरेश चव्हाणके ख़िलाफ़ कई लोगों ने एफ़आईआर दर्ज कराने के लिए शिकायतें दी हैं। लेकिन इस मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज किए जाने की कोई ख़बर नहीं है। सुरेश चव्हाणके के एक ट्वीट से भी यह पता चलता है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके ख़िलाफ़ हज़ारों शिकायतें दी गई हैं, हालाँकि इसके साथ ही उन्होंने इन शिकायतों को 'फ़ेक' बता दिया है।