कांग्रेस में कुछ नेताओं के बीच भले ही तलवारें खिंची हों लेकिन ऐसे नाजुक वक्त में उसकी सहयोगी शिवसेना ने उसे बड़े काम का मशविरा दिया है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि कांग्रेस को ख़ुद को फिर से खड़ा कना चाहिए और राहुल गांधी ही एक ऐसे नेता हैं जो पार्टी में सभी को स्वीकार्य हैं।
शिवसेना की सलाह- ख़ुद को फिर से खड़ा करे कांग्रेस, राहुल गांधी एकमात्र विकल्प
- राजनीति
- |
- 28 Aug, 2020
कांग्रेस में कुछ नेताओं के बीच भले ही तलवारें खिंची हों लेकिन ऐसे नाजुक वक्त में उसकी सहयोगी शिवसेना ने उसे बड़े काम का मशविरा दिया है।

कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी आलाकमान को पत्र लिखने के बाद पार्टी के अंदर उथल-पुथल वाले हालात हैं और ऐसा नहीं लगता कि ये जल्द सुधरेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तरह उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद का विरोध हुआ और कपिल सिब्बल ने उनके समर्थन में आवाज़ उठाई, उससे इस घमासान के लंबा चलने के आसार दिखते हैं।