कोचिंग सेंटर अब 16 वर्ष से कम उम्र के छात्रों का नामांकन नहीं कर सकते हैं। माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के सफल होने के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया की अनुमति दी जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही संस्थानों को यह भी चेतावनी दी गई है कि वे भ्रामक वादे नहीं कर सकते और रैंक या अच्छे अंक की गारंटी नहीं दे सकते। तो सवाल है कि क्या इसका पूरी तरह पालन होगा? और यदि इन नियमों का पालन होगा तो क्या समर्थ लोग 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए घर पर ही ट्यूटर नहीं बुलाने लगेंगे?
16 साल से कम उम्र के छात्रों का नामांकन करने पर कोचिंग सेंटरों पर पाबंदी
- देश
- |
- 19 Jan, 2024
सरकार ने कोई कोचिंग सेंटरों के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यदि कोई कोचिंग सेंटर किसी भी नियम या शर्तों का उल्लंघन करता है तो जानिए क्या कार्रवाई होगी।

बहरहाल, इन सवालों से इतर सरकार ने कोचिंग संस्थानों के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए हैं। कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने के लिए दिशानिर्देश एक कानूनी ढांचे की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए निजी कोचिंग सेंटरों के अनियमित बढ़ोतरी को नियंत्रित करने के लिए तैयार किए गए हैं।