सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानों के दोषियों को झटका दिया है। इसने उनको आत्मसमर्पण के लिए समय सीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया और उन्हें निर्धारित मूल समय सीमा के अनुसार 21 जनवरी तक जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया।
बिलकिस बानो के दोषी रविवार तक जेल जाएँ, समय सीमा नहीं बढ़ेगी: SC
- देश
- |
- 19 Jan, 2024
बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने कोई मुरौवत नहीं बरती। जानिए सभी 11 दोषियों को अदालत ने कब तक आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या के लिए उम्रकैद की सजा पाने वाले दोषियों की उन याचिकाओं को शुक्रवार को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए समय बढ़ाने की मांग की थी।