रफ़ाल विमान सौदा एक बार फिर ख़बरों में है। राहुल गाँधी ने रफ़ाल सौदे पर बोलते हुए ग़लत ढंग से सुप्रीम कोर्ट का उल्लेख करने पर ख़ेद जताया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कह दिया था, ‘अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है।’ राहुल ने सोमवार को इस पर सफ़ाई देते हुए कहा कि उन्होंने् चुनाव प्रचार की गहमागहमी में यह कह दिया था। कांग्रेस प्रमुख ने कोर्ट को दिए एक हलफ़नामे में कहा, ‘मैं मीडिया को दिए किसी बयान, भाषण या सार्वजनिक तौर पर की गई टिप्पणी में अदालत का हवाला तब तक नहीं दूंगा जब तक वह अदालत में दर्ज न किया गया हो।’