दुष्कर्म के आरोप में गिरफ़्तार बीजेपी के पूर्व सांसद चिन्मयानंद को मेडिकल जाँच के लिए शाहजहाँपुर अस्पताल ले जाया गया है। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। शुक्रवार सुबह क़रीब नौ बजे ही पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार किया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम यानी एसआईटी इस मामले की जाँच कर रही है। चिन्मयानंद से पुलिस ने 12 सितंबर को क़रीब सात घंटे पूछताछ की थी।