लॉ छात्रा से बलात्कार मामले में गिरफ़्तार बीजेपी के पूर्व सांसद चिन्मयानंद को मेडिकल जाँच के बाद स्थानीय कोर्ट में ले जाया गया है। जल्द ही कोर्ट में पेशी होगी। माना जा रहा है कि पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत की माँग करेगी। गिरफ़्तारी के तुरंत बाद ही उन्हें शाहजहाँपुर अस्पताल ले जाया गया था। पूरे घटनाक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम यानी एसआईटी इस मामले की जाँच कर रही है। शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को इस मामले की निगरानी करने को कहा है। चिन्मयानंद से पुलिस ने 12 सितंबर को क़रीब सात घंटे पूछताछ की थी। बता दें कि चिन्मयानंद को गिरफ़्तार करने का सरकार और एसआईटी पर भारी दबाव था।