ऐसे समय जब कि चीन की सेना लद्दाख में पीछे हटने को मजबूर हुयी है और दोनों देशों की सरकारों के बीच तनाव में कमी की कोशिेश की जा रही है, चीन के अख़बार इशारा कर रहे हैं कि बीजिंग अपनी दोगली नीति से बाज़ नहीं आयेगा। वह अभी भी दूसरे तरीक़े से भारत के ख़िलाफ़ आग उगल रहा है।
सीमा पर तनाव में कमी के बावजूद चीन का आक्रामक रवैया बरक़रार, भारत को दी चेतावनी
- देश
- |
- 8 Jul, 2020
चीन के अख़बार इशारा कर रहे हैं कि चीन अपनी दोगली नीति से बाज़ नहीं आयेगा। वह अभी भी दूसरे तरीक़े से भारत के ख़िलाफ़ आग उगल रहा है।
