चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी यानी पीएलए पर अरुणाचल प्रदेश से 17 साल के एक भारतीय युवक के अपहरण का आरोप लगा है। बीजेपी के सांसद तापिर गाव ने बुधवार को कहा कि इस युवक का अपहरण ऊपरी सियांग जिले से हुआ है और इसका नाम मीराम तारौन है। घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
चीनी सेना पर भारतीय युवक के अपहरण का आरोप; राहुल का मोदी पर तंज
- देश
- |
- 20 Jan, 2022
बीजेपी के सांसद तापिर गाव ने कहा है कि मीराम तारौन का अपहरण ऊपरी सियांग जिले से हुआ है। इससे पहले भी चीनी सेना ने कुछ भारतीय युवकों का अपहरण कर लिया था।

बीजेपी सांसद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मीराम तारौन का दोस्त जॉनी चीनी सेना के चंगुल से बचकर निकलने में सफल रहा और उसने इस बात की सूचना सरकारी अफसरों को दी।
ये दोनों लोग अरुणाचल प्रदेश के जिडो गांव के रहने वाले हैं और शिकारी हैं।