चीन शायद एलएसी पर निर्माण करने से बाज़ नहीं आना चाहता। वह अरुणाचल प्रदेश में भारत की सीमा के अंदर घुस आया है और उसने एक पूरा गांव बसा लिया है। इस गांव में 100 घर हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग की सालाना रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
चीन ने अरुणाचल में बसाया पूरा गांव, 100 घर बनाए
- देश
- |
- 5 Nov, 2021
चीन एक ओर बातचीत का नाटक करता है, दूसरी ओर वह भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करता है और निर्माण कार्य करता है। चीन का भारतीय सीमा में गांव बसा लेना चिंता का विषय है।

यह गांव पूरी तरह से भारत के क्षेत्र में बसाया गया है। एनडीटीवी ने इस गांव में बने घरों की सैटेलाइट इमेज भी कुछ महीने पहले जारी की थी।
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2020 में, पीपल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना (पीआरसी) ने भारत-चीन के बीच इस विवादित क्षेत्र में 100 घर बना लिए। यह इलाक़ा पीआरसी के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश के बीच में है। थोड़ा और साफ करें तो यह एलएसी के पूर्वी सेक्टर में है।