पिछले महीने ही पाँच साल में पहली बार मोदी और जिनपिंग के बीच बैठक हुई। चार साल बाद सैनिकों की वापसी के बाद एलएसी पर देपसांग, डेमचोक में गश्त फिर से शुरू हुई है। इसी बीच अब विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांगी यी ने भारत-चीन संबंधों में अगले कदम पर चर्चा की है। अब जो क़दम उठाए जाने पर चर्चा की गई है उसमें कैलाश मानसरोवर यात्रा तीर्थयात्रा को फिर से शुरू करना, सीमा पार नदियों पर डेटा साझा करना, भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें और मीडिया एक्सचेंज शामिल हैं। तो इस सबके संकेत क्या हैं?