पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद को ब्लैकलिस्ट करने के लिए भारत और अमेरिका ने प्रयास किया। दोनों देश इसको लेकर संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लेकर आए लेकिन चीन ने इस पर ब्रेक लगा दिया। दो दिनों के भीतर यह इस तरह का दूसरा प्रयास था जिस पर चीन ने बाधा डाली। चार महीनों में यह पाँचवीं बार है जब चीन ने 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति शासन के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को नामित करने के प्रस्तावों पर रोक लगा दी है।