कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन अधिकतर सदस्यों ने इसका विरोध किया, जिससे उसकी यह चाल नाकाम हो गई। एनडीटीवी के मुताबिक़, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्य देशों ने कहा कि इस मुद्दे पर बहस के लिए यह सही जगह नहीं है। भारत ने इस क़दम की निंदा की है और पाकिस्तान से कहा है कि वह भारत से बातचीत के लिए आतंकवादियों को शरण देने और ऐसे ही दूसरे मसलों पर अपना ध्यान केंद्रित करे।
कश्मीर के मुद्दे पर यूएन में फिर हुई पाक की किरकिरी, चीन की चाल नाकाम
- देश
- |
- 16 Jan, 2020
चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर के मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन अधिकतर सदस्यों ने इसका विरोध किया, जिससे उसकी यह चाल नाकाम हो गई।
