कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन अधिकतर सदस्यों ने इसका विरोध किया, जिससे उसकी यह चाल नाकाम हो गई। एनडीटीवी के मुताबिक़, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्य देशों ने कहा कि इस मुद्दे पर बहस के लिए यह सही जगह नहीं है। भारत ने इस क़दम की निंदा की है और पाकिस्तान से कहा है कि वह भारत से बातचीत के लिए आतंकवादियों को शरण देने और ऐसे ही दूसरे मसलों पर अपना ध्यान केंद्रित करे।
चीन ने यूएनएससी में एओबी (एनी अदर बिजनेस) के तहत कश्मीर के मसले पर क्लोज डोर बातचीत का प्रस्ताव रखा था। चीन ने यह प्रस्ताव पाकिस्तान के अनुरोध पर रखा था। इंडिया टुडे के मुताबिक़, बैठक में चीन के प्रस्ताव को किसी ने स्वीकार नहीं किया। यूएनएससी के सदस्य अन्य 14 देशों ने कहा कि इस समय पर इस मुद्दे पर बात करने की कोई ज़रूरत नहीं है। फ्रांस और ब्रिटेन ने कहा कि यह पूरी तरह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है।
यूएनएससी की बैठक के बाद चीन के राजदूत झांग जुन ने कहा कि उनकी जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बैठक हुई है और पाकिस्तान के विदेश मंत्री यूएनएससी को ख़त लिखकर जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में ध्यान देने के लिए कहेंगे। यूरोप के एक राजनयिक ने कहा कि इस मुद्दे का द्विपक्षीय समाधान किया जाना चाहिए और यह एक घरेलू मसला है।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद यह तीसरा मौक़ा है जब चीन ने यूएनएससी में कश्मीर का मुद्दा उठाया है। लेकिन हर बार उसकी कोशिश नाकाम रही है।
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान के पक्ष में हमेशा खड़े रहने वाले चीन ने ही कश्मीर के मुद्दे को यूएनएससी में उठाने के लिए ज़मीन तैयार की थी। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘हमने देखा कि संयुक्त राष्ट्र के एक सदस्य ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की। लेकिन किसी ने भी इस पर बात नहीं की। हम इस बात से ख़ुश हैं कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधियों की ओर से लगाए गए बेबुनियाद आरोपों की सच्चाई सामने आ गई है।’
सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट कर कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र में आज भी भारत का झंडा ऊंचा लहरा रहा है और जिन लोगों ने झूठ का झंडा लहराने की कोशिश की थी, उन्हें हमारे कई दोस्तों की ओर से क़रारा जवाब मिला है।’
Today @UN...our flag is flying high.
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) January 15, 2020
Those that launched a “False Flag” effort got a stinging response from our many friends... 🙏🏽 pic.twitter.com/X0jJgassn2
अपनी राय बतायें