भारत में तवांग झड़प को लेकर जब सियासत चल रही थी तो चीन इसी दौरान एक खास तैयारी में था! एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाई-रिज़ॉल्यूशन उपग्रह की तसवीरों में दिखता है कि तवांग झड़प के बाद चीन ने अपने एयरबेसों पर बड़ी संख्या में ड्रोन और लड़ाकू विमान तैनात कर लिए थे।