भारत में तवांग झड़प को लेकर जब सियासत चल रही थी तो चीन इसी दौरान एक खास तैयारी में था! एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाई-रिज़ॉल्यूशन उपग्रह की तसवीरों में दिखता है कि तवांग झड़प के बाद चीन ने अपने एयरबेसों पर बड़ी संख्या में ड्रोन और लड़ाकू विमान तैनात कर लिए थे।
तवांग झड़प के बाद चीन ने बड़ी संख्या में तैनात किए थे ड्रोन, जेट: रिपोर्ट
- देश
- |
- 19 Dec, 2022
क्या तवांग झड़प के बाद चीन अपनी सेना को गोलबंद कर रहा था? आख़िर उसने सीमा के पास के अपने एयरबेसों पर बड़ी संख्या में ड्रोन और लड़ाकू विमान क्यों तैनात किए?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के एयरबेसों की ये तसवीरें तब की हैं जब चीनी गतिविधि बढ़ने पर भारतीय वायु सेना ने अरुणाचल प्रदेश के आसमान पर लड़ाकू हवाई गश्त लगाई थी। पिछले कुछ हफ्तों में वायु सेना ने चीनी विमानों का पता लगाने के बाद कम से कम दो मौक़ों पर अपने लड़ाकू विमानों को उड़ाया है।