अब तक जिन रिपोर्टों में यह कहा जा रहा था कि बच्चों से कोरोना संक्रमण फैलने का ख़तरा कम होता है, यह बात अब एक शोध में ग़लत साबित हुई है। इस शोध के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण बच्चों से भी उतना ही फैलता है। यह शोध प्रतिष्ठित पत्रिका साइंस में प्रकाशित हुआ है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चे कोरोना संक्रमण को फैलाते हैं।
ग़लतफहमी में न रहें, बच्चों से भी कोरोना संक्रमण फैलता है: शोध
- देश
- |
- 2 Oct, 2020
अब तक जिन रिपोर्टों में यह कहा जा रहा था कि बच्चों से कोरोना संक्रमण फैलने का ख़तरा कम होता है, यह बात अब एक शोध से ग़लत साबित हुई है। इस शोध के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण बच्चों से भी उतना ही फैलता है।

भारत में 85,000 कोरोना के मामलों और उनके संपर्क में आए 6 लाख मामलों पर एक अध्ययन की रिपोर्ट जर्नल ‘साइंस’ में प्रकाशित की गई है। इस पर ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने एक रिपोर्ट छापी है। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय बर्कले के महामारी विशेषज्ञ और इस शोध का नेतृत्व करने वाले डॉ. जोसेफ लेवार्ड ने कहा, ‘दावा है कि बच्चों की संक्रमण प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं है, निश्चित रूप से यह सही नहीं है। यह ठीक है कि बड़ी संख्या में बच्चों का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग डेटा नहीं है, लेकिन जो इसमें हैं वे निश्चित रूप से संक्रमण फैला रहे हैं।’