रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पालम हवाई अड्डे पर ही इस हादसे में मारे गए जनरल रावत व दूसरे लोगों के परिजनों से मुलाकात की।
3 शवों की पहचान
हादसे में मारे गए 13 लोगों में से सिर्फ तीन शवों की पहचान अब तक हो पाई है। जनरल रावत और उनकी पत्नी मधूलिका रावत और ब्रिगेडियर एल. एस. लिडर के शव की पहचान हो चुकी है। उनके शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवारों को सौंप दिया जाएगा। जब तक अन्य 10 की पहचान नहीं हो जाती, उन्हें आर्मी बेस अस्पताल के शव गृह में रखा जाएगा।शुक्रवार को अंत्येष्टि
जनरल रावत और उनकी पत्नी के शवों को उनके परिवार, दोस्तों और जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली स्थित घर पर शुक्रवार सुबह 11 बजे से रखा जाएगा। अंत्येष्टि यात्रा दोपहर करीब दो बजे शुरू होगी। अंतिम संस्कार शाम चार बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट में निर्धारित किया गया है, ब्रिगेडियर लिडर का अंतिम संस्कार सुबह नौ बजे ही कर दिया जाएगा।
अपनी राय बतायें