- सीबीआई के अफसर पी चिदंबरम से बात कर रहे हैं। उन्हें काग़ज वगैरह दिखा रहे हैं। उन्हें गिरफ़्तार करने की प्रक्रिया चल रही है।
- बड़ी तादाद में कांग्रेस समर्थक चिदंबरम के घर के बाहर जमा हैं। वे नारेबाजी कर रहे हैं।
- पी चिंदबरम अपना घर नहीं खोल रहे हैं। बाहर सीबीआई टीम के लोग उनका इंतजार कर रहे हैं।
- दिल्ली पुलिस के लोग भी चिदंबरम के घर पहुँचे। बगले के दरवाजे से लोगों को हटाया जा रहा है। एक गाड़ी अंदर लाई गई। क्या चिदंबरम तुरन्त गिरफ़्तार कर लिए जाएँगे।
- सीबीआई टीम के लोगों ने पहले चिदंबरम के बंगले का दरवाजा खटखटाया, उसके बाद टीम के लोग दीवार फाँद कर अंदर गए। उनके साथ प्रवर्तन निदेशालय के अफ़सर भी हैं।
- सीबीआई के आला अफ़सरों की टीम पी. चिदंबरम के घर पहुँच गई है। क्या पूर्व वित्त मंत्री गिरफ़्तार किए जाएँगे?
- पी चिदंबरम दिल्ली के ज़ोरबाग स्थित अपने घर पहुँच चुके हैं। वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी उनके साथ हैं।
- ख़बर आ रही है कि सीबीआई के आला अफ़सर कांग्रेस दफ्तर पहुँच गए हैं। क्या वे पूर्व वित्त मंत्री को गिरफ़्तार करेंगे?
- पी चिदंबरम : हमें यह उम्मीद करनी चाहिए कि शुक्रवार और उसके बाद भी आज़ादी की रोशनी बरक़रार रहेगी।
- पी चिदंबरम : मुझ पर आरोप लगाया गया कि मैं छुपा हुआ था, ऐसा नहीं है। मैंने अदालत में याचिका दायर की थी। मैं रात भर अदालत में पेश करने के लिए काग़ज़ात तैयार कर रहा था।
- पी चिदंबरम : मुझे यह बहुत ही बुरा और अपमानजनक लगा जब यह कहा गया कि मैं लापता हो गया हूँ और भाग रहा हूँ।
- पी चिदंबरम : मैंने हमेशा क़ानून का पालन किया है और आगे भी करता रहूँगा, भले ही मेरे साथ कैसा भी व्यवहार क्यों न हो।
- पी चिदंबरम : न तो सीबीआई और न ही प्रवर्तन निदेशालय यानी एनफ़ोर्समेंट डाइरेक्टरेट ने मेरे ख़िलाफ़ कोई चार्जशीट दाखिल की है।
- पी चिदंबरम : मै या मेरे परिवार का कोई आदमी आईएनएक्स मामले मे अभियुक्त नहीं।
- पी चिदंबरम : आईएनएक्स मामले मे न तो मेरे ख़िलाफ़ कोई मामला बनता है न ही मेरे परिवार के किसी आदमी के ख़िलाफ़। एफआईआर में न तो मेरा नाम है न ही मेरे बेटे का। हम लोगों के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार चलाया जा रहा है।
- पी चिदंबरम : देश में लोकतंत्र ख़तरे में है। यदि मुझे आज़ादी और ज़िदंगी में से किसी एक को चुनना हो तो मैं आज़ादी ही चुनूँगा।
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम दिल्ली स्थित कांग्रेस ऑफ़िस पहुँच गए हैं। समझा जाता है कि वे यहां प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे और शायद उसके बाद आत्मसमर्पण कर दें।
अपनी राय बतायें