पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सीबाई अदालत पहुँच चुके हैं। उन्हें थोड़ी देर में जज के सामने पेश किया जाएगा। उन पर आईएनएक्स मीडियो को ग़लत तरीके से फ़ायदा पहुँचाने का आरोप है। उन्हें बुधवार की रात दिल्ली स्थित उनके घर से गिरफ़्तार किया गया। समझा जाता है कि सीबीआई 14 दिनों के न्यायिक हिरासत की माँग करेगी। सीबीआई तर्क देगी कि मामले में जाँच के लिए चिदंबरम को कस्टडी में लेना ज़रूरी है। इसके उलट बचाव पक्ष कह सकता है कि चिदंबरम सहयोग कर रहे हैं, लिहाज़ा उन्हें कस्टडी में रखने की ज़रूरत नहीं है।