प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के ख़िलाफ़ मंगलवार को चार्जशीट दायर कर दी है। अभी ई-चार्जशीट दायर की गई है। लॉकडाउन के पूरी तरह से हटने और अदालती कामकाज शुरू होने के बाद इसकी हार्ड कॉपी जमा कराई जाएगी।