कोरोना से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र के लिए पिछले दो महीने में एक अच्छी ख़बर आई है। ख़बर यह है कि पहली बार महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों की दर देश के मुक़ाबले कम रही है। महाराष्ट्र के सात दिन की संयुक्त दैनिक विकास दर (सीडीजीआर) लगातार तीन दिन तक राष्ट्रीय औसत से नीचे रही है।