संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित परीक्षा में पूछे गए एक सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। न्यूज़ वेबसाइट ‘द न्यूज़ मिनट’ के मुताबिक़, यूपीएससी की परीक्षा में सवाल यह पूछा गया था कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हमारी सांस्कृतिक परंपराओं के सामने क्या-क्या चुनौतियाँ हैं। यह सवाल यूपीएससी मेन की शनिवार को आयोजित हुई परीक्षा में पूछा गया। इस बात का पता चलने के बाद कई लोगों ने इस सवाल की आलोचना की है और कहा कि यह भारतीय संविधान में मौजूद धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत की एक तरह से अवमानना है।
यूपीएससी की परीक्षा में धर्मनिरपेक्षता वाले सवाल पर विवाद
- देश
- |
- 22 Sep, 2019
यूपीएससी की परीक्षा में सवाल यह पूछा गया था कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हमारी सांस्कृतिक परंपराओं के सामने क्या-क्या चुनौतियाँ हैं।
