अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हाऊडी मोडी कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अमेरिकी संसद कांग्रेस के नेता स्टेनी हॉयर ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच की समानता की चर्चा की, दोनों के समान मूल्यों की चर्चा की और दोनों के समान भविष्य की उम्मीदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग सुरक्षा, विज्ञान, परमाणु क्षेत्र, सॉफ्टवेअर और दूसरे क्षेत्रों में है, नए क्षेत्रोें में भी दोनों देश काम कर रहे हैं।
गाँधी और नेहरू की चर्चा से शुरू हुआ ह्यूस्टन का हाऊडी मोडी कार्यक्रम!
- देश
- |
- 22 Sep, 2019
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हाऊडी मोडी कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अमेरिकी कांग्रेस के बहुमत के नेता स्टेन हॉयर ने महात्मा गाँधी और जवाहर लाल नेहरू के उद्धधरण दिए।
