केंद्र सरकार ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर ट्विटर की चिंता को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि अपने व्यावसायिक फ़ायदे के लिए ट्विटर इस आज़ादी से खिलवाड़ कर रहा है।
सरकार : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से खिलवाड़ कर रहा है ट्विटर
- देश
- |
- 27 May, 2021
केंद्र सरकार ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर ट्विटर की चिंता को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि अपने व्यावसायिक फ़ायदे के लिए ट्विटर इस आज़ादी से खिलवाड़ कर रही है।

बता दें कि गुरुवार को ट्विटर ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर संभावित खतरा है और उसके कर्मचारियों को सेवा शर्तें और नियम-क़ानून लागू करने की वजह से डराया धमकाया जा रहा है।
इसके कुछ देर बाद ही केंद्र सरकार ने कहा, 'भारत में अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतंत्र का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। यहाँ अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा करना केवल एक निजी व्यक्ति का विशेषाधिकार नहीं है। लाभ के लिए ट्विटर जैसी विदेशी संस्था इससे खिलवाड़ कर रही हैं।'