भारत में बनने वाला कोरोना टीका कोवीशील्ड विदेशों में भारत की तुलना में सस्ते में बिक रहा है। भारतीय कंपनी भारत को वही दवा ऊंची कीमत पर बेच रही है, लेकिन वही कंपनी वही दवा विदेशों को उससे कम कीमत पर निर्यात कर रही है। इसके अलावा कंपनी भारत में भी केंद्र को अलग और राज्य सरकारों को अलग कीमत पर वह टीका देगी। सीरम इंस्टीच्यूट ने विवाद बढ़ने पर एक बयान जारी कर कहा है कि यह टीका अभी भी दूसरी दवाओं की तुलना में सस्ता है।
कोवीशील्ड की कीमत पर सीरम इंस्टीच्यूट की सफाई, कहा, अभी भी है सस्ता
- देश
- |
- 24 Apr, 2021
भारत में बनने वाला कोरोना टीका कोवीशील्ड विदेशों में भारत की तुलना में सस्ते में बिक रहा है। भारतीय कंपनी भारत को वही दवा ऊंची कीमत पर बेच रही है, लेकिन वही कंपनी वही दवा विदेशों को उससे कम कीमत पर निर्यात कर रही है।

विवाद मचने के बाद सरकार ने सफाई में यह तो कहा है कि वह 150 रुपए में ही टीका खरीद रही है, पर अलग-अलग कीमतों के मुद्दे पर वह चुप है। इससे लोगों का यह संदेह पुख़्ता हो रहा है कि कहीं कुछ गड़बड़ ज़रूर है।