भारत में बनने वाला कोरोना टीका कोवीशील्ड विदेशों में भारत की तुलना में सस्ते में बिक रहा है। भारतीय कंपनी भारत को वही दवा ऊंची कीमत पर बेच रही है, लेकिन वही कंपनी वही दवा विदेशों को उससे कम कीमत पर निर्यात कर रही है। इसके अलावा कंपनी भारत में भी केंद्र को अलग और राज्य सरकारों को अलग कीमत पर वह टीका देगी। सीरम इंस्टीच्यूट ने विवाद बढ़ने पर एक बयान जारी कर कहा है कि यह टीका अभी भी दूसरी दवाओं की तुलना में सस्ता है।
विवाद मचने के बाद सरकार ने सफाई में यह तो कहा है कि वह 150 रुपए में ही टीका खरीद रही है, पर अलग-अलग कीमतों के मुद्दे पर वह चुप है। इससे लोगों का यह संदेह पुख़्ता हो रहा है कि कहीं कुछ गड़बड़ ज़रूर है।
कीमत पर विवाद
कोवीशील्ड की कीमत पर विवाद पहले भी हो चुका है। पर ताज़ा मामला यह है कि कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर दावा किया है कि कोरोना की कीमत भारत में 400 रुपए है, लेकिन कंपनी वही दवा अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका उससे कम कीमत पर दे रही है।
COVISHIELD @ ₹400 for new govt procurement is higher than what govts of US, UK, EU, Saudi, Bangladesh & SA pay.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 24, 2021
Made in India & highest price for India?
By SII's own admission profits are made even at ₹150.
Prices must be renegotiated @PMOIndia @nsitharaman @drharshvardhan pic.twitter.com/BSTzQ6Fbvo
अलग अलग कीमतें
सच यह है कि कंपनी को 150 रुपए पर भी मुनाफा हो रहा है और स्वयं कंपनी ने यह माना है।
बता दें कि ऑक्सफ़र्ड विश्वविद्यालय और दवा कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने यह दवा विकसित की है। भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंडिया को वह दवा सिर्फ यहां बना कर बेचना है और वह उसमें मुनाफ़ा कमा रही है।
विवाद का दूसरा कारण यह है कि राज्य सरकारों को यही टीका 400 रुपए और निजी क्षेत्र को 600 रुपए में दिया जाएगा।
एक दवा की कई कीमतें हो गईं- भारत सरकार के लिए 150 रुपए, राज्य सरकारों के लिए 400 रुपए, विदेशों में उससे कम कीमत और निजी क्षेत्र के लिए 600 रुपए।
केंद्र की सफाई
इस पर विवाद होने के बाद केंद्र सरकार ने शनिवार को सफाई दी और कहा है कि वह तो 150 रुपए में ही खरीद रही है। केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि राज्यों को वह टीका मुफ़्त में देगी।
#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 24, 2021
It is clarified that Govt of India’s procurement price for both #COVID19 vaccines remains Rs 150 per dose.
GOI procured doses will continue to be provided TOTALLY FREE to States.@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @DDNewslive @PIB_India @mygovindia https://t.co/W6SKPAnAXw
लेकिन इससे इस सवाल का जवाब नहीं मिलता है कि एक दवा की कई स्तर पर कीमतें कैसे हो सकती हैं।
भारत सरकार ने बीते दिनों ही सीरम इंस्टीच्यूट को 3 हज़ार करोड़ रुपए दिए। इस पर हल्ला मचने के बाद केंद्र सरकार ने सफाई दी कि वह अग्रिम रकम है, कोई अनुदान नहीं है।
मुनाफ़ाखोरी?
सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला ने कोवीशील्ड पेश करते समय ही कहा था कि केंद्र सरकार को सस्ते में दवा दी जा रही है, पर बाद में उसकी कीमत बढ़ सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार को भी कंपनी मुनाफे में ही दवा दे रही है। लेकिन निवेश बड़ा हुआ और उसकी भरपाई ज़रूरी है।
कंपनी का जवाब
सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंडिया ने शनिवार को दिन में एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि यह ग़लत तुलना है। बयान में कहा गया है, 'एसआईआई के उत्पादन का एक बहुत ही छोटा सा हिस्सा ही 600 रुपए की कीमत पर बेचा जाएगा। कोरोना इलाज की दूसरी दवाओं की तुलना में यह कम है।'
शुरू में वैक्सीन की कीमत कम होने के बारे में कंपनी ने सफाई देते हुए कहा है, 'शुरू में टीके की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम रखी गई थी क्योंकि खरीदने वाले देशों ने वैक्सीन विकसित होने के पहले ही कुछ पैसे अग्रिम दे दिए थे और उन्होंने जोखिम उठाया था। इसलिए भारत समेत पूरी दुनिया में इम्यूनाइजेशन की कीमत कम रखी गई थी।'
We at @SerumInstIndia have for the past five decades been at the forefront of supplying vaccines and saving lives globally. We care about and respect every human life and strongly believe in transparency, and thus we hope our statement below can clear any confusions. pic.twitter.com/YQ3x38BuFL
— SerumInstituteIndia (@SerumInstIndia) April 24, 2021
अपनी राय बतायें