भारत में बनने वाला कोरोना टीका कोवीशील्ड विदेशों में भारत की तुलना में सस्ते में बिक रहा है। भारतीय कंपनी भारत को वही दवा ऊंची कीमत पर बेच रही है, लेकिन वही कंपनी वही दवा विदेशों को उससे कम कीमत पर निर्यात कर रही है। इसके अलावा कंपनी भारत में भी केंद्र को अलग और राज्य सरकारों को अलग कीमत पर वह टीका देगी। सीरम इंस्टीच्यूट ने विवाद बढ़ने पर एक बयान जारी कर कहा है कि यह टीका अभी भी दूसरी दवाओं की तुलना में सस्ता है।