दिल्ली राज्य पर मनमाने अंकुश के लिए लाए गए मोदी सरकार के अध्यादेश को लोकसभा में तो आसानी से पास करा लिया जाएगा लेकिन अगर विपक्ष एकजुट रहा तो राज्यसभा में इस अध्यादेश को रोका जा सकता है। हालांकि इसमें बहुत कुछ आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के तमाम पार्टियों से रिश्ते पर निर्भर करेगा। इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की होगी, जो फिलहाल मोदी सरकार को लेकर तटस्थ बने हुए हैं।