प्रधानमंत्री मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री से जुड़े मानहानि के एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने बीबीसी को नोटिस जारी किया है। गुजरात स्थित एक एनजीओ 'जस्टिस ऑन ट्रायल' द्वारा दायर मानहानि के मुक़दमे में आरोप लगाया गया है कि डॉक्यूमेंट्री ने भारत और न्यायपालिका सहित पूरी व्यवस्था की बदनामी की है।