कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ने के बीच ही केंद्र सरकार ने बुधवार को नई गाइडलाइंस जारी की है। अब राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को रात का कर्फ़्यू और स्थानीय तौर पर पाबंदी लगाने की छूट होगी। राज्य स्थिति के अनुसार फ़ैसला ले सकते हैं। लेकिन लॉकडाउन के लिए ऐसी छूट नहीं होगी। इसका मतलब है कि कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर लॉकडाउन लगाए जाने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी लेनी होगी।