जी20 के लिए भेजे गए आमंत्रण में इंडिया शब्द को हटाए जाने पर विवाद हो रहा है। पारंपरिक तौर पर इस्तेमाल होते रहे 'President of India' की जगह अब 'President of Bharat' का इस्तेमाल किया गया है। इंडिया की जगह सिर्फ़ भारत नाम करने के पक्ष या विपक्ष में उठ रही आवाजों के बीच अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पक्ष में बयान दिया है। हालाँकि उन्होंने साफ़ तौर पर तो यह नहीं कहा है कि वह इसके समर्थन में हैं लेकिन उन्होंने जो ट्वीट किया है वह समर्थन ही दिखाता है। वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट के ज़रिए खुले तौर पर समर्थन कर दिया है।