जिस चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ यानी सीडीएस पद पर सबसे पहले जनरल बिपिन रावत नियुक्त हुए थे उस पद पर नियुक्ति में अब रक्षा मंत्रालय ने बदलाव किया है। अब रैंक में तीनों सेनाओं के प्रमुख से एक पद नीचे रहने वाले अफ़सर भी सीडीएस चुने जा सकते हैं। सीडीएस का पद पिछले क़रीब सात महीने से खाली है।
शीर्ष सैन्य पद के लिए योग्यता बदली, जूनियर भी बन सकते हैं सीडीएस
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 7 Jun, 2022
भारत के शीर्ष सैन्य पद पर नियुक्ति योग्यता को लेकर सरकार ने बड़ा बदलाव क्यों किया? जानिए, इस बदलाव के बाद अब कैसे जूनियर भी सबसे शीर्ष पद पर पहुँच जाएँगे।

सीडीएस के पद के लिए पात्र अधिकारियों के दायरे को बढ़ाने वाले नए दिशानिर्देश मंगलवार को जारी किए गए। नए दिशानिर्देशों के अनुसार नौसेना और वायु सेना में सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल या उनके समकक्ष भी सीडीएस बन सकते हैं।