तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर आज दिल्ली लाया जाएगा। दोनों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और जीवित बचे अकेले शख़्स ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का इलाज चल रहा है। वायु सेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
आज दिल्ली लाया जाएगा जनरल रावत का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार
- देश
- |
- 9 Dec, 2021
चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में स्थित श्मशान घाट पर होगा।

हेलीकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी के अलावा उनके दो सहायक और पांच सुरक्षा अधिकारी भी थे। हेलीकॉप्टर जिस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय उसमें 14 लोग सवार थे।
गुरूवार शाम को उनके शवों को दिल्ली के कामराज मार्ग स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शुक्रवार को कामराज मार्ग से अंतिम यात्रा शुरू होगी। अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में स्थित श्मशान घाट पर होगा।