सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की अंग्रेजी बोर्ड परीक्षा के पेपर से विवादास्पद कंप्रिहेंशन पैसेज यानी गद्यांश को हटा लिया है। सभी छात्रों को इससे जुड़े प्रश्नों के लिए पूरे अंक दिए जाएँगे। वह विवादास्पद कंप्रिहेंशन परिवारों, महिलाओं और बच्चों के अनुशासन को लेकर था।
सीबीएसई ने 10वीं अंग्रेजी परीक्षा के पेपर से 'महिला विरोधी' पैसेज हटाया
- देश
- |
- 13 Dec, 2021
सीबीएसई की 10वीं अंग्रेजी बोर्ड परीक्षा के पेपर के एक गद्यांश पर विवाद क्यों हो गया? आख़िर सीबीएसई को उस पैसेज को क्यों हटाना पड़ा? जानिए, अब परीक्षा देने वाले छात्रों का क्या होगा।

यह विवादास्पद पैसेज शनिवार को कक्षा 10 के अंग्रेज़ी टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों के एक सेट में छपा था। तीन-पैराग्राफ के इस पैसेज की इसलिए आलोचना की जा रही थी कि यह महिलाओं के लिए 'पीछे धकेलने वाला' और 'आपत्तिजनक' था। सोनिया गांधी ने इस मुद्दे को आज ही संसद में उठाया था। इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं।
गद्यांश में लिखा था- 'महिलाओं की आज़ादी से बच्चों पर माता-पिता का अधिकार ख़त्म हो गया है'। इसी में एक जगह लिखा है- 'अपने पति के तौर-तरीक़े का पालन करके ही एक महिला अपने से छोटों से सम्मान पा सकती है'। ऐसे ही कई और विवादास्पद वाक्यों का इस्तेमाल किया गया है।